धांसू लुक में  Maruti Suzuki Baleno Car की इस कार की ताबड़तोड़ हो रही डिमांड, Luxury फीचर्स देख Hyundai,Tata रोने पर हुई मजबूर, कीमत भी मात्र इतनी सी

धांसू लुक में  Maruti Suzuki Baleno Car की इस कार की ताबड़तोड़ हो रही डिमांड, Luxury फीचर्स देख Hyundai,Tata रोने पर हुई मजबूर, कीमत भी मात्र इतनी सी

 भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की ठीक-ठाक डिमांड बनी हुई है। इन कारों को बेहतरीन माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी पसंद किया जाता है। Maruti suzuki कंपनी की नई Baleno प्रीमियम हैचबैक कार को बहुत पसंद किया गया है। Maruti suzuki Baleno कार सबकी पसंदीदा बन गई है। जब हैचबैक कार एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, तब इन्हें प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है।

Maruti Suzuki Baleno Car की बिक्री हुई ज्यादा

मिली जानकारी अनुसार बतादे मार्च महीने में Maruti Baleno कार की 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Maruti Baleno से मुकाबला करने वाली Hyundai i20 की मार्च में 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। Honda Jazz भी इस सेगमेंट में थी, लेकिन इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है।

maxresdefault 2023 04 22T101346.959

Maruti suzuki Baleno Veriant & Price

नई Maruti SUuzki Baleno कीमत की बात करे तो Maruti Baleno कार को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में बेचा जाता है। वेरिएंट के आधार पर मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच पहुंच जाती है।

Maruti suzuki Baleno के धमाकेदार सेफ्टी फीचर्स

maxresdefault 2023 04 22T101450.312

Maruti Suzuki Baleno कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Maruti Baleno में 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर जैसे धमाकेदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

Maruti suzuki Baleno के जबरदस्त फीचर्स

नई Maruti Suzuki Baleno कार में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। Maruti Baleno में हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।

Maruti suzuki Baleno कार का माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक इंजन

maxresdefault 2023 05 28T124342.860

नई Maruti SUuzki Baleno कार में इंजन की बात करे तो Maruti Baleno में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक इंजन दिया गया है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Baleno के इस इंजन को 5 -स्पीड के गियर बॉक्स और AMT यूनिट का सपोर्ट मिलेंगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top