Bihar Board 11th Trimasik Pariksha 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में बिहार बोर्ड 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा की तिथि और परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आप सभी छात्र छात्राओं को बता दें यह 11वीं त्रैमासिक परीक्षा 2023 इसी महीने 25 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक चलेगी।
जिसको लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है और सभी स्कूल और कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका सभी स्कूल/कॉलेज में भेजी जाएगी:
आप सभी छात्र छात्राओं को बता दें की राज्यभर से 13 लाख के लगभग छात्र- छात्राएं बिहार बोर्ड 11वीं त्रैमासिक परीक्षा 2023 में शामिल होंगे। वहीं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों की मासिक परीक्षा भी इस माह होगी।
परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के साथ उत्तरपुस्तिका बिहार बोर्ड ही उपलब्ध करवाएगा। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा कार्यालय को बोर्ड ने सूचित कर दिया है।
इस परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिया गया है सभी छात्र छात्राएं इस परीक्षा कार्यक्रम को अच्छी तरह से देख ले इसी कार्यक्रम के अनुसार आप सभी के स्कूल और कॉलेज में 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा होगी
उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र 14 नवंबर से भेजी जाएगी:
इस परीक्षा संबंधित सभी उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र 14 नवंबर 2023 से 17 नवंबर 2023 के बीच भेजी जाएगी। बता दें कि अब हर माह मासिक परीक्षा होती है। इससे पहले 11वीं का सितंबर, अक्टूबर और अब नवंबर में ली जा रही है।
इससे छात्र अपनी तैयारी का आकलन कर पाएंगे। इस परीक्षा से सभी छात्रों के बीच अध्ययन करने की रुचि और कॉलेज और स्कूलों में रेगुलर बेसिस पर आने के लिए उत्साह होगा।
6 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा इस परीक्षा का रिजल्ट:
बिहार बोर्ड की ओर से जारी बिहार बोर्ड 11वीं त्रैमासिक परीक्षा 2023 शेड्यूल के अनुसार, 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।
परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा के आधार पर होगी। प्रथम पाली 01:30 PM से 03:00 PM बजे तक और दूसरी पाली 03:30 PM से 05:00 PM बजे तक ली जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल इंटर परीक्षा की तरह तैयार किया गया है।
छात्रों को OMR शीट पर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस का उत्तर देना होगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के अनुसार 02 दिसंबर 2023 तक परीक्षा और 06 दिसंबर 2023 तक रिजल्ट तैयार किया जाएगा। सभी स्कूल और कॉलेज प्राचार्य को 06 दिसंबर 2023 तक रिजल्ट बोर्ड को भेज देना है।